उत्तर प्रदेश के श्रमिकों के लिए मसीहा बन सडकों पर उतरे सुनील भराला

मेरठ विशेष संवाददाता 


मेरठ । उत्तर प्रदेश की सडकों पर पैदल चल रहे श्रमिकों के लिए प्रदेश सरकार के दूत के रूप में कार्य कर रहे पंडित सुनील भराला आज श्रमिकों के लिए कहीं मसीहा कहीं प्याऊ कर्मी, कहीं भंडारा कर्मी,  कहीं रोडवेज कर्मी नाजाने किस किस रूप में नजर आ रहे हैं।